जौनपुर: नागालैंड से आये शिक्षक की सड़क हादसे में मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन विकास खंड के लोहरा की पाही पर हुआ हादसा
जौनपुर। खुटहन ब्लॉक मुख्यालय के बगल लोहरा की पाही पर रविवार की रात पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार एक शिक्षक की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा साथी शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले आयी। मृत शिक्षक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल साथी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार नागालैंड प्रदेश के ग्राम व थाना थाइपो दीमापुर गांव निवासी जॉन और उसी गांव के पिकातो सोलोरेग्मा स्थानीय राजाराम यादव पब्लिक स्कूल में बतौर शिक्षक तैनात थे। रविवार की शाम दोनों बाइक से खुटहन बाजार में खरीदारी करने आये थे। बाइक जान चला रहा था। उक्त स्थल पर पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। पीछे बैठा पिकातो बायीं तरफ गिरा जबकि बाइक चला रहा जॉन दाहिनी तरफ़ सड़क पर गिर पड़ा। पिकअप का पहिया उसके सिर के ऊपर चढ़ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।