जौनपुर: पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर
सुजानगंज। क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात फत्तुपुर गांव से आई बारात मंे कन्या पक्ष के घर काम करने आई अपनी दादी के साथ एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी होने पर उपस्थित लोगों ने बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुजानगंज गए जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को उक्त गांव से आई बारात में गांव के ही वनवासी जनजाति की महिला अपने घर की बच्चियों को लेकर आई थी।
देर रात जब जलपान की शुरु वात हुई तो किसी ने उस वनवासी महिला के साथ आई पांच वर्षीय बच्ची को बहका फुसलाकर अपने साथ लेकर गायब हो गया और उसके साथ अनैतिक कार्य किया। बच्ची के साथ गए बच्चो ने बताया एक युवक चाउमिन खिलाने के लिए कहकर हम सबको अपने साथ लिवा गया। फिर हम लोगो को चाउमिन दिलवाकर बच्ची को टेंट के पीछे लेकर चला गया।
काफी देर तक जब बच्ची नही आई तो पीडि़त बच्ची के साथ में गये अन्य बच्चों ने बच्ची ना मिलने की सूचना महिला (पीड़िता की दादी) को दिया। महिला ने भी काफी देर तक खोजा तभी वह खून से लथपथ बच्ची दिखाई पड़ी सबलोग उसे देखकर घबरा गए और इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पीड़िता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुजानगंज पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी उसे वाराणसी भेज दिया गया।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक घनश्याम शुक्ल ने बताया की पीड़िता की माता के तरफ से अज्ञात के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है। घटनास्थल पर रात में ही उच्च अधिकारियों की मौजूदगी मे जांच प्रक्रिया शुरू करते हुए अपराधी की खोजबीन करते रहे। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।