जौनपुर: पिकअप के धक्के से रेलवे क्रासिंग का टूटा बैरियर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर डोभी रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग का दोनों बैरियर पिकअप के धक्के से टूट गया जिसके कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। रेलवे कर्मचारियों ने अस्थायी बैरियर लगाकर ट्रेन जाने के बाद आवागमन बहाल किया।
सुबह सामान लादकर पीकप चालक राहुल पुत्र मदन निवासी फॉक्सगंज गाजीपुर पतरही से जिला मुख्यालय जा रहा था। डोभी रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा ही था कि इसी दौरान गेटमैन आवागमन बंद करने के लिए बैरियर गिरा रहा था जिसे पीकप चालक देख नहीं पाया और दोनों बैरियर को तोड़ते हुए किनारे जा लगा।
इससे वहां अफरा तफरी मच गई। गेटमैन ने अस्थायी बैरियर लगाकर आवागमन अवरु द्ध किया। दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। ट्रेन जाने के बाद काफी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल हुआ।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent