जौनपुर: पिता से बदला लेने के लिए मासूम पुत्र की कर दी हत्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
काफी दिनों से चल रही थी रंजिश,खेलने के बहाने किया प्रहार
मुकदमा दर्ज कर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी
जौनपुर। जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित ग्राम पंचहटिया में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक द्वारा मासूम को डन्डे मारकर हत्या किए जाने की घटना से जंहा परिवार में कोहराम मचा है वहीं मासूम के हत्या की सर्वत्र निन्दा करते हुए लोग हत्यारे को कठोर दन्ड देने की मांग कर रहे है। इस घटना ने हत्यारे की निर्दयता और क्रूरता का एक संदेश दिया है। आखिर मासूम का कसूर क्या था कि परिवार से रंजिश का बदला मासूम की हत्या कर लिया गया। साथ ही इस घटना ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। यहां बता दे कि हत्यारे विशाल यादव उर्फ सड़कू पुत्र रामलाल से पड़ोसी जिलाजीत यादव के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। बीते 20 मई की सायंकाल को जिलाजीत यादव का मासूम पुत्र अंश घर के बाहर खेल रहा था उसी खेल में उपरोक्त हत्यारा विशाल भी शामिल हुआ और अंश के सिर पर डन्डे से इतना जबरदस्त प्रहार किया कि वह वहीं पर धराशाई हो गया और हमला के पश्चात विशाल फरार हो गया। बच्चे के घायल होने की खबर पर परिजन तत्काल उसे लेकर अस्पताल भागे वहां पर चिकित्सक ने जैसे ही मासूम को मृत घोषित किया पिता और परिजनो में कोहराम मच गया। घटना की खबर पुलिस को दी गई पुलिस और अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद अंश के पिता से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने के बाद हत्यारे युवक विशाल की तलाश शुरू कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने विधिक कार्यवाई करते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए चार टीमो को लगाया है। जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगा। हलांकि घटना के 14 घन्टे बाद तक पुलिस के हाथ खाली ही रहे है। जबकि हत्यारा नामजद अभियुक्त है। इस घटना से मृतक मासूम अंश के माता पिता पुत्र की मौत के सदमे में इतना चले गये है कि रह रह कर बेहोश हो रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम कराया है। मासूम की मौत से पूरा गांव गमजदा है। मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अब पुलिस का पहरा लगा हुआ है।
%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)