नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर । जिले में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अन्य समुदाय का तांत्रिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास रहा था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तांत्रिक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय का तांत्रिक एक गांव में झाड़ फूंक करने के लिए गया था। तांत्रिक ने पीडि़त के घर पहुंचकर बीमार किशोरी की मां व अन्य परिजनों को सामान लाने के लिए कहा। तांत्रिक की बात मानकर मां पास ही एक बाजार में तंत्र क्रिया में उपयोग होने वाला सामान लेने चली गई। उधर तांत्रिक ने घर का दरवाजा बंद किशोरी के साथ तंत्र क्रिया शुरू कर दी। इस दौरान अचानक किशोरी के चीखने की आवाज बाहर आई। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने खिड़की से भीतर झांक कर देखा तो तांत्रिक किशोरी के साथ नग्न अवस्था में जोर जबरदस्ती कर रहा था। लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गए और तांत्रिक को खींचकर बाहर ले आए। किशोरी की मां भी सामान लेकर मौके पर पहुंच गई। मामले की जानकारी होते ही किशोरी की मां भी तांत्रिक की पिटाई करने लगी। वहीं, इस मामले में सरायख्वाजा थानाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें अभी मामले से जुड़ी हुई कोई जानकारी नहीं मिली है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ