जौनपुर: कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर में प्रयोगशाला का शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डोभी जौनपुर। पुरातन छात्रों द्वारा अपने प्राथमिक विद्यालय को सजाने संवारने की मुहिम जिले के डोभी ब्लॉक अंतर्गत हरिहरपुर में काफी सफल हो रही है। यहां के पुरातन छात्र श्रीप्रकाश पांडे (अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक) डॉ अनंत प्रकाश श्रीवास्तव प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज सोनोरा, गोरखपुर व डोभी के वरिष्ठ पत्रकार वारीन्द्र पाण्डेय द्वारा कंपोजिट विद्यालय हरिहरपुर में बाल प्रयोगशाला का शुभारम्भ रविवार को संयुक्त रूप से किया गया। पुरातन छात्र श्रीप्रकाश पांडेय के चार बच्चें हैं,जो इसी विद्यालय से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। कार्यक्रम के दौरान श्रीप्रकाश पाण्डेय द्वारा बाल प्रयोगशाला के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की गयी। डॉ.अनंत प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रयोगशाला में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, व जीव विज्ञान के समस्त उपकरण देने की घोषणा की गयी। पुरातन छात्र व पत्रकार वारीन्द्र पाण्डेय ने विद्यालय में संध्याकाल गोष्ठी कराने के साथ बाल प्रयोगशाला में योगदान देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरातन छात्र सूर्यभूषण पांडेय पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष केराकत ने की। इस अवसर पर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक कपोजिट विद्यालय परसुपुर, सहायक अध्यापक रविंद्र प्रताप चौधरी, चंद्रशेखर मौर्य विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती सोनी देवी, सदस्य रु क मीना देवी, प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए वारीन्द्र पाण्डेय ने विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ के साथ विद्यालय प्रबंध समिति की सराहना की। कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी डोभी राजेश कुमार सिंह के मार्गदशर््ान में संपन्न हुआ।

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
%20FOR%20SESSION%20-%202023-24%20%20Limited%20time%20Offer%20%20Important%20Disc.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)