जौनपुर: कार व बाइक की टक्कर में चार घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। गोरारी बाजार में रविवार की दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर बाइकों को टक्कर मारते हुए एक गैरेज में घुस गई। कार की जद में आए बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चपेेट में आई आधा दर्जन बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक एक कार शाहगंज की ओर जा रही थी। सामने से आ रही एक बाइक को कार ने टक्कर मारी थी। चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा। उसने एक और बाइक को टक्कर मारते एक मोटरसाइकिल गैरेज में घुस गई। कार की चपेट में आने से नौली निवासी 32 वर्षीय दिलीप सिंह, इसी गांव के 60 वर्षीय श्याम नारायण सिंह, खुटहन निवासी 30 वर्षीय मनोज कुमार और इसी गांव के 18 वर्षीय आनन्द कुमार घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खेतासराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।