जौनपुर: पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर दिया गया प्रशिक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत कार्यालय में किसान सम्मान निधि को लेकर एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने सभी कर्मचारियों अधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर शासन द्वारा जारी किये गये गाइड लाइन की जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी किसान जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं वे लाभ की योजना से वंचित होने न पाए साथ ही जो अपात्र किसान हैं ,यदि वे इस योजना का लाभ ले रहें हैं तो उसकी विधिवत जांच व छानबीन करके उन्हें इस लाभ से वंचित कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि पात्र कृषकों को लाभ दिलाने हेतु शासन द्वारा गाइड लाइन के अनुरूप अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि 22 मई से 10 जून तक ग्राम पंचायत स्तर पर सोमवार से शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से सायं काल तक होने वाली बैठक पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि किसी कर्मचारी व अधिकारी ने इस महत्वपूर्ण योजना को लेकर होने वाली कार्यवाही में किसी तरह की लापरवाही किसी ने किया तो वह क्षम्य नहीं होगा।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव ने लेखपाल, सचिव , पंचायत सहायक, टेक्निकल सहायक ,कृषि विभाग के स्टाफ व संबंधित लोगों को इस योजना में उनकी भूमिका निर्वहन कार्य का बोध भी कराया। साथ ही प्रत्येक दिन गांव में होने वाली बैठकों में किसानों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित जो भी बढ़ाने हेतु आती हैं उनका सत्यापन आधार लिकिंग आदि विषय से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण में सहायक कृषि अधिकारी चन्द्रमोहन सिंह,आईएसबी राजबहादुर पाल, एडीओ पंचायत जयेश यादव,व सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल उपस्थित रहे।