जौनपुर: सड़क किनारे मृत पड़ा मिला युवक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर लेवरूवा गांव के पास चकरा मोड़ पर सड़क के किनारे खाई में अपराह्न एक युवक मृत पड़ा मिला था। उसके हाथ में इंजेक्शन लगाने के लिए वेंफ्लॉम लगा था जिससे उसके बीमार होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हुई वह निहालापुर सोहनी का जालिम पुत्र मुल्लूर है। लेवरूवा गांव के पास चकरा रोड पर अपराह्न लोगों ने देखा एक युवक सड़क किनारे खाई में मृत पड़ा है।उसके पास बैग में सामान था और हाथ में इंजेक्शन लगाने के लिए वेंफ्लॉम लगा था जिससे उसके बीमार होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से आधार कार्ड मिला जिससे पता चला कि वह निहालापुर सोहनी थाना केराकत का जालिम पुत्र मुल्लूर है।उसके मां बाप नहीं है। वह कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं हो पाई। चौकी प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएंगी। वैसे बीमारी के कारण मौत हुई प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने उनके रिश्तेदारों को सूचित कर दिया है।