वाराणसी: विकास और पर्यावरण का संतुलन जरूरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी है। इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। यह बात मंगलवार को पर्यावरण व गंगा हरितमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह ने आर्य महिला पीजी कॉलेज में कही। कालेज की ग्रीन सेल की ओर से आयोजित कार्यशाला में वह मुख्य अतिथि थे।
‘इन्वायरमेंट एण्ड क्वालिटी लाइफ विषयक कार्यशाला में उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सुन्दर और हरित काशी हम सभी के प्रयास से संभव हो सकती है। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वन अधिकारी मदन राम चौरसिया ने कहा कि 20 वर्षो से प्रतिवर्ष 15 अरब वृक्ष, प्रतिदिन चार करोड़ वृक्ष काटे जा रहे हैं, जो पर्यावरण के लिए खतरनाक संकेत है। रेंज अफसर दिवाकर दूबे व डिप्टी रेंज ऑफिसर राज कुसुम गौतम ने भी पर्यावरण संरक्षण के बारे में छात्राओं को जानकारी दी।
आर्य महिला पीजी कालेज की प्राचार्य प्रो. रचना दूबे ने कहा कि यह कार्यशाला पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कारगर सिद्ध होगी। ग्रीन सेल की ओर से तैयार आयुष वाटिका में छात्राओं ने विभिन्न औषधीय पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान डॉ. नमिता सिन्हा, डॉ. अनामिका दीक्षित, डॉ. नमिता गुप्ता, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. मंजू मेहरोत्रा, डॉ. रुचि मिश्रा, डॉ. मीनाक्षी वाजपेयी, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. रविकशंकर के अलावा प्रो. बिंदु लाहिड़ी, आदि शिक्षकों के साथ छात्राएं मौजूद रहीं। संचालन डॉ. अनामिका सिंह ने किया।