वाराणसी: उत्कृष्ट कार्य पर बरेका के दो कर्मचारी सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक ने बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव और प्रशिक्षक विद्यासागर पांडेय को वार्षिक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया है। कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यकुशलता व कर्त्तव्यनिष्ठा के लिए यह सम्मान मिला है।
रेलवे बोर्ड के कार्यपालक निदेशक अजीत कुमार झा ने मंगलवार को रेल भवन में इन्हें प्रशंसा-पत्र और ब्रांज मेडल प्रदान किया। नागरिक सुरक्षा संगठन,नियंत्रक व वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार एवं बरेका सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोनो सदस्यों को बधाई दी।