नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। एकेटीयू इनोवेशन हब की टीम सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गई है। यहां टीम इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए चल रही योजनाओं और कार्यप्रणाली को अलग-अलग संस्थानों में जाकर समझेगी।
पहले दिन टीम ने आई हब में नवाचार और उद्यमिता के लिए बनी नीतियों को समझा। आई हब के सीईओ हिरनमय महंता ने टीम को बताया कि पूरे गुजरात में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्टार्टअप इकोसिस्टम को बनाने के लिए माइंड टू मार्केट के जरिए आगे बढ़ रहे हैं। इसके बाद टीम गुजरात विश्वविद्यालय के इन्क्युबेशन सेंटर जीयूएसईसी भी पहुंची।
यहां मलय शुक्ला ने टीम को बताया कि जीयूएसईसी न केवल स्टार्टअप को बढ़ावा देती है बल्कि सपोर्ट सिस्टम, बिजनेस सहयोग, आईपीआर में भी सहयोग करती है। टीम में डॉ. अनुज शर्मा, इन्नोवेशन हब हेड महीप सिंह, मैनेजर वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना सहित अन्य लोग शामिल हैं।
यूजी-पीजी की परीक्षाएं 23 मई से
एकेटीयू में अब सत्र 2022-23 के सम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के रेगुलर व कैरी ओवर के प्रथम चरण की परीक्षाएं 23 मई से 20 जून 2023 तक होंगी। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने संशोधित सम्भावित परीक्षा तिथि जारी कर दी है।
इसमें बीटेक, बीफॉर्मा, बीआर्क, एमबीए (आईएनटी), एमसीए-डीडी, एमसीए (आईएनटी), एमएएम, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी, एमटेक (आईएनटी), बीवॉक, एमबीए (ऑल), एमसीएम, एमआर्क, एमफॉर्मा और एमयूआरपी शामिल हैं।
परीक्षा केंद्र निर्धारित, मांगे गए शपथपत्र
रेगुलर व कैरी ओवर विषयों के प्रथम चरण की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो गया है। सभी परीक्षाएं ऑफ लाइन मोड में होंगी। इसके लिए जिन कॉलेज के नाम परीक्षा केंद्रों की सूची में शामिल हैं उन्हें शपथपत्र जमा करना होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने परीक्षा केंद्रों से किसी भी त्रुटि अथवा संशोधन के लिए 14 मई शाम पांच बजे तक कॉलेजों से सूचना मांगी है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ