लखनऊ: सेंट्रल बैंक ने शुरू की आवर्ती जमा योजना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अनूठी आवर्ती जमा योजना जीवन सुरक्षा के साथ शुरू की है। बैंक के सहायक महाप्रबंधक के. कण्णन ने बताया बैंक ने सेन्ट सुरक्षित समृद्धि योजन 18 से 50 साल की आयु समूह वाले व्यक्तियों के लिए शुरू की है।
जीवन बीमा कवरेज अलग से होगा। यह मूल किश्त राशि का 100 गुना होगा। न्यूनतम 10 हजार तथा अधिकतम किस्त एक लाख होगी। सेन्ट सुरक्षित आरडीएस की अवधि 84 माह होगी। परिपक्वता राशि मूल किस्त का 100 गुना होगा। जमाकर्ता के जीवन बीमा का प्रीमियम बैंक अदा करेगा।