लखनऊ: सतीश के गोल मानसरोवर क्लब बना चैंपियन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मानसरोवर क्लब ने बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में लखनऊ सिटी क्लब को 1-0 गोल से हराकर सुभाष मिश्र स्मारक सुपर स्पोर्ट्स कप सेवन-ए-साइड नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। देर रात तक चले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया। शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया।
दोनों ही टीमों आक्रमण जितना पैना था डिफेंस उतना ही मजबूत। मध्यांतर तक कोई गोल नहीं हुआ। खेल के आखिरी क्षणों में मानसरोवर ने राइट फ्लैंक से अटैक किया। इसमें मध्य क्षेत्र क्लियर हुई गेंद पर एक उम्दा पास को टॉप ऑफ बाक्स पर सतीश पण्डित ने रिसीव किया। जब तक सिटी क्लब के डिफेण्डर उन्हें रोकते तब तक सतीश ने शानदार गोल करके मानसरोवर को चैंपियन बना दिया।
इसके पूर्व हुए सेमीफाइनल में लखनऊ सिटी क्लब ने व्हाइट ईगल को 3-0 गोल से शिकस्त दी थी। प्रशांत यादव ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल मारे। वहीं एक गोल रोहन ने खेल के अंतिम पलों में मारा। दूसरे सेमीफाइनल में मानसरोवर एफसी ने सनराइज एफसी को 3-0 से शिकस्त दी। मानसरोवर एफसी के अंकित सिंह दो बेहतरीन गोल मारे। एक गोल आदित्य कुमार ने किया।
मैच से पहले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत कराई। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव खेल डा. नवनीत सहगल, एआईआरएफ-एनआरएमयू के महासचिव शिव गोपाल मिश्र, सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष प्रभजोत सिंह नंदा आदि मौजूद थे।