एम्स ऋषिकेश में यूथ-20 सम्मेलन संपन्न | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

उत्तराखंड। यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आयोजित ‘यूथ-20’ सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हो गया जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीन पवार ने युवाओं को शक्ति संपन्न बनाने का एक वैश्विक मंच बताया। 

बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वस्थ युवा ही देश के विकास में अपनी शक्ति लगा सकते हैं और इसलिए जरूरी है कि देश का प्रत्येक युवा शारीरिक और मानसिक तौर से पूर्ण स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि भारत को ‘विश्वगुरू’ बनाने के लिए हमें युवाओं का भविष्य संवारना होगा।

यूथ-20 समिट में जी-20 देशों के युवाओं ने हिस्सा लिया।पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दृष्टिकोण है कि हमारे देश के युवा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर देश को विशेष पहचान दिलाएं और यह तभी संभव है जब देश के युवा स्वस्थ रहेंगे व देश के विकास में अपनी शक्ति लगा पाएंगे। 

उन्होंने बताया कि आज देश में डेढ़ लाख से अधिक स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। 

मंत्री ने खेलों के माध्यम से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका देने के उद्देश्य से वर्ष 2018 में शुरू की गयी खेलो इंडिया योजना’ को युवाओं के भविष्य के लिए विशेष कल्याणकारी योजना बताया।

युवाओं से अपने हौसलों को मजबूत रखने का आह्वान करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उससे ही हमें कामयाबी मिलती है। 

यूथ-20 के आयोजन को युवाओं के लिए एक वैश्विक मंच बताते हुए पवार ने कहा कि केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में देश भर के विभिन्न स्थानों में आयोजित किए जा रहे यूथ-20 सम्मेलन से हमारे देश के युवाओं को एक नई दिशा और विकास परक सोच हासिल होगी। 

पवार ने ऋषिकेश एम्स द्वारा संचालित ‘टेली परामर्श और ड्रोन द्वारा सुदूर इलाकों तक दवा पहुंचाने की सुविधा का जिक्र करते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बहुत लाभकारी योजना बताया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूथ-20 के अध्यक्ष अनमोल सोवित ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का दृष्टिकोण देश को वर्ष 2050 तक ‘स्वर्णिम राष्ट्र’ बनाना है और यह तभी संभव होगा जब देश के युवा स्वास्थ्य एवं खेल के एजेन्डे पर स्वयं को मजबूत करते हुए आगे बढ़ेंगे। 

उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि देश के 30 प्रतिशत युवा वर्तमान में विभिन्न कारणों से अवसाद के शिकार हैं। सोवित ने इसके लिए युवाओं से योग और आध्यात्म को अपनाने को कहा। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एम्स के हेलीपैड सहित अस्पताल का निरीक्षण किया और अधिकारियों सहित चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ