लखनऊ: यूपी संस्कृत बोर्ड इंटर परीक्षा में इरफान बना टॉपर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला चंदौली के छात्र इरफान अव्वल ने प्रथम स्थान हासिल किया है। वह भी 82.71 प्रतिशत अंक लाकर। परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। चंदौली जिले के निवासी इरफान के पिता सलाउद्दीन खेतिहर मजदूर हैं।
पिता सलाउद्दीन ने कहा कि बेटा संस्कृत पढ़ना चाहता था। पहली बार जब उसने मुझे यह बताया तो समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए, लेकिन बेटा जिद पर अड़ा था। ऐसे में मुझे लगा जो पढ़ना चाहता है, पढ़ने दिया जाए। वैसे भी अब संस्कृत बोर्ड में संस्कृत के साथ बाकी विषय भी पढ़ाए जाते हैं।
इरफान के पिता ने बताया कि रिजल्ट घोषित होने के बाद उन्हें बेटे की उपलब्धि की पहली सूचना प्रभुपुर स्थित श्री संपूर्णानंद संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जयश्याम त्रिपाठी ने दी। बताया कि बेटे ने टॉप किया है।
सलाउद्दीन को मलाल भी है कि खुशी के इस मौके पर बेटा साथ नहीं है। वह गाजियाबाद घूमने गया है। बेटे के पास फोन भी नहीं है कि उससे संपर्क किया जा सके। सलाउद्दीन कहते हैं कि अब आगे उसे संस्कृत से ही आगे की भी शिक्षा दिलाएगा। इरफान टीचर बनना चाहता है।
इरफान के विद्यालय के प्रधानाचार्य भी इरफान की प्रतिभा के मुरीद हैं। उन्होंने बताया कि इरफान ने नौवीं कक्षा में स्कूल में प्रवेश लिया था। इसके पहले वह परिषदीय स्कूल में पढ़ता था। इरफान की पढ़ाई में काफी रुचि है। अपनी लिखावट के लिए वह पूरे विद्यालय में खासा मशहूर है। उसकी लिखावट मोतियों सरीखी है।
![]() |
Advt |