वाराणसी: भेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दो स्वस्थ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। तरना स्थित भेल का 38 वर्षीय कर्मचारी शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मिला। वहीं दो लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में कोरोना के आठ सक्रिय केस हैं। सभी होम आइसोलेशन में हैं।
तरना निवासी भेल कर्मचारी सर्दी-बुखार से पीड़ित था। उसने कोरोना की जांच कराई। शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिवार और दफ्तर में संपर्क में आने वाले छह लोगों के सैंपल लिए हैं।
अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। भेल कर्मचारी होम आइसोलशन में है। जिले में पिछले एक महीने में कोरोना के 16 मरीज मिल चुके हैं। आठ मरीज अभी तक स्वस्थ्य हो चुके हैं। आठ सक्रिय केस हैं। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग जरूर करें।