वाराणसी: चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) पर बेहतर सुविधाएं प्रदान कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को चिकित्साधिकारियों, चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को सीएमओ कार्यालय में सम्मानित किया गया।
हरहुआ पीएचसी एमओआईसी डॉ संतोष कुमार, चिकिसाधिकारी डॉ रंगूल मिश्रा, बीपीएम बसंत श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स रोज़ मेरी बोत्ना व एएनएम किरन लता देवी, चोलापुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ आरबी यादव, चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना सिंह को सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही बीपीएम प्रेरणा श्रीवास्तव, बीसीपीएम सीमा देवी, स्टाफ नर्स श्याम बाला व एएनएम सरोज देवी तथा अराजीलाइन सीएचसी के अधीक्षक डॉ नवीन सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ रीति सिंह, बीपीएम बृजमोहन शर्मा, बीसीपीएम ममता वर्मा सहित अन्य को सम्मानित किया गया।