वाराणसी: बारिश के बीच भी हुई गंगा आरती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। शहर में शुक्रवार की शाम अचानक हुई जोरदार बारिश से यूं तो शहर के कई कार्यक्रम प्रभावित हुए लेकिन गंगा आरती का क्रम बारिश में भी चलता रहा।
अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति की ओर से होने वाली दैनिक गंगा आरती के अर्चकों ने गंगा पूजन आरंभ कर दिया था, उसके बाद बारिश शुरू हुई। ऐसे में अर्चकों ने आरती जारी रखी। वहीं कुछ भक्त भी भींगते हुए आरती में शामिल हुए। दशाश्वमेध घाट के दोनों छोर पर भी बारिश के बीच गंगा आरती हुई। गंगा सेवा समिति और गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली आरती में काफी लोगों ने भींगते हुए हिस्सेदारी की।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |