प्रयागराज: स्कूलों में परिणाम घोषणा के साथ मेधावियों का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सत्र के अंतिम दिन कई स्कूलों में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाफल और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच प्रबंधक रणजीत सिंह और प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने कक्षा नर्सरी से 11वीं तक के सभी टॉपर्स को मेडल, प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न भेंटकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान एवं पद्मश्री डॉ. राज बवेजा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को शैक्षिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिवक्ता केएन कुमार ने मेधावियों को नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया। संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं रिचा गोस्वामी के निर्देशन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सीएवी में प्रबंधक हनुमान प्रसाद उपाध्याय ने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। अध्यक्षता हाईकोर्ट के अधिवक्ता राकेश कुमार पांडेय ने की। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ. त्रिभुवन प्रसाद पाठक, संचालन रविशंकर व धन्यवाद ज्ञापन केके प्रसाद ने किया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |