प्रयागराज: नेत्र शिविर में 145 नि:शुल्क चश्मा मिला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मुट्ठीगंज मंडल के अध्यक्ष सुशील निषाद की ओर से शुक्रवार दरियाबाद में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर लगाया गया। उद्घाटन करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के चिकित्सकों ने 285 लोगों की आंख की जांच की और 145 को नि:शुल्क चश्मा दिया गया। शिविर में ज्ञानेश्वर शुक्ला, अजय अग्रहरि, आशीष जायसवाल, सत्या जायसवाल, शत्रुघ्न जायसवाल, गुंजा निषाद, विशाल साहू आदि उपस्थित रहे।