प्रयागराज: रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर होगी कोविड की जांच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। एक ही दिन में कोरोना के नौ मामले मिलने से जिला प्रशासन अब अलर्ट मोड में आ गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठककर अफसरों को निर्देश दिया कि तत्काल बस अड्डों, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर रैंडम जांच कराएं।
सभी भीड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहें। डीएम ने कहा कि भय फैलाने की जरूरत नहीं है, लेकिन अलर्ट रहना होगा।
जिले में शुक्रवार को कोरोना के नौ पॉजिटिव मामले आए हैं। इसके पहले 29 सितंबर को 10 मामले सामने आए थे। इसके बाद अक्तूबर महीने में केस बढ़े तो थे, लेकिन इतने नहीं। शुक्रवार को डीएम ने बैठक बुलाई थी। उन्होंने सब्जी मंडी, बाजारों में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |