प्रयागराज: मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का दें ब्योरा : डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नगरीय निकाय चुनाव की व्यवस्था की समीक्षा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने की। संगम सभागार में सभी आरओ-एआरओ के साथ बैठककर डीएम ने निर्देश दिया कि तैयारियां पूरी कर लें। डीआईओएस व बीएसए को मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कहा।
मतदान कार्मिंकों का ठीक ढंग प्रशिक्षण कराने, कम्यूनिकेशन प्लान को भी व्यवस्थित ढंग से बनाने का निर्देश दिया। कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही सभी जरूरी बंदोबस्त करने के लिए कहा। इस दौरान सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम नागरिक आपूर्ति जेपी सिंह आदि मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |