वाराणसी: पुरुष डबल्स में आयुष-चंदू की टीम विजेता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रामनगर, वाराणसी। कोदोपुर में खेली जा रही चमेली देवी बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रविवार रात आठ बजे हुआ। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने पुरस्कृत किया। पुरुष डबल्स में आयुष व चंदू की टीम विजेता रही।
पुरुष सिंगल में विजेता यशवर्धन, वेटरन डबल्स में रितेश वर्मा व मनीष सेठ की जोड़ी विजयी रही। अंडर-15 में देवानंद, अंडर-13 में पर्व साहू, महिला वर्ग के सिंगल में नेहा, वेटरन सिंगल में डॉ. मनोज जायसवाल विजेता बने। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, योग शिक्षक विजय मिश्र, प्रो. एसके दुबे, शिखर श्रीवास्तव, सुशील कुमार, डॉ. अनिल पांडेय, शैलेंद्र ‘मधुकर तथा संस्था के संरक्षक डॉ. सुशील मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
![]() |
विज्ञापन |