प्रयागराज: जिले में कोरोना के 21 सक्रिय मरीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जिले में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। सोमवार को चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके साथ ही सक्रिय केस 21 हो गए हैं। सक्रिय 21 केसों में सात केस अकेले अप्रैल में मिले हैं। मार्च के आखिरी सप्ताह से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 23 मार्च को एक केस मिलने के बाद से लगातार नए मरीजों की पहचान हो रही है।
सोमवार को कुल 605 लोगों की जांच की गई, जिसमें चार नए मरीज सामने आए और एक मरीज डिस्चार्ज हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि सभी को विशेष रूप से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। घरों में सबसे अलग रहने के लिए कहा है। कोरोना मामले देख रहे डॉ. गौरव का कहना है कि यह सभी मरीज स्थानीय हैं। किसी में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाया गया है।