वाराणसी: गुरु अर्जुन देव का प्रकाशोत्सव मना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जुन देव महाराज का 460वां प्रकाशोत्सव बुधवार को मनाया गया। समूह साध संगत और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वाराणसी के सहयोग से गुरुबाग गुरुद्वारा में सुबह दिवान सजा। इसमें पंथ के रागी भाई रणधीर सिंह गुरुद्वारा याहियागंज लखनऊ ने संगत को निहाल किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने लंगर छका। गुरुद्वारा गुरुबाग के मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह ने बताया कि प्रकाशोत्सव पर्व पर गुरुद्वारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई।