वाराणसी: 451 हज यात्रियों की हुई स्वास्थ्य जांच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पूर्वांचल हज सेवा समिति की ओर से हज यात्रियों के लिए बुधवार को पीलीकोठी स्थित जामिया अस्पताल और रेवड़ी तालाब स्थित जनता सेवा अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ। छह अप्रैल से जारी स्वास्थ्य शिविर में 451 हज यात्रियों की जांच की गई।
समिति के महासचिव अदनान खान ने कहा कि प्रत्येक हज यात्री को हेल्थ कार्ड बनवाना होता है। मेडिकल कैंप में डॉ. गुलरेज़ आलम खां, फार्मासिस्ट अजय कुमार श्रीवास्ताव, जामिया अस्पताल में डॉ. राशिद जमाल अंसारी, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार गुप्ता, जनता सेवा अस्पताल के सचिव हाजी मोहम्मद नसीम, जामिया अस्पताल के हाजी अब्दुल सलाम, हाजी रईस अहमद, जुबैर अहमद, मौलाना रियाज, अब्दुल अहद, अयाज, तलत महमूद, तारिक हसन बब्लू आदि का सहयोग रहा।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |