आगरा में आग में जिंदा जला युवक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आगरा। जिले के रकाबगंज क्षेत्र में केमिकल गोदाम में लगी आग में एक युवक जिंदा जल गया। उसका शव बुधवार सुबह गोदाम के अंदर पड़ा मिला। शव की पहचान ताजगंज क्षेत्र के गुम्मट निवासी कृष्णा (20) के तौर पर की गयी है। युवक गोदाम मालिक का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छीपीटोला पुरानी सब्जी मंडी में मंगलवार दोपहर रसायन के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इस दौरान वहां सब्जी के कई फड़ भी जल गये थे। आग से रसायन से भरे छोटे ड्रमों में विस्फोट हो गए थे। केमिकल जमीन और नालियों में बहने पर वहां भी आग लग गई थी जिसके चलते दहशत में आए लोग वहां से भाग गए थे। आठ दमकलों ने कई घंटे की प्रयास के बाद आग पर काबू पाया था।
अगले दिन आज बुधवार की सुबह गोदाम की सफाई के दौरान अंदर एक जला हुआ शव मिला। यह शव ताजगंज निवासी ओमप्रकाश के बेटे कृष्णा (20) का था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
गौरतलब है कि छीपीटोला में भारतीय स्टेट बैंक के पास सब्जी मंडी में देवरी रोड निवासी राजेश कुमार की जूता मैटेरियल की दुकान है। उन्होंने दुकान के सामने ही नगर निगम के बंद पड़े कार्यालय के जर्जर भवन में गोदाम बना रखा था। इसमें भूतल पर केमिकल के ड्रम, जबकि प्रथम तल पर प्लास्टिक की केन और अन्य सामान रखा था। राजेश ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में तीन बजे दो कर्मचारी गोदाम से जूता बनाने का सामान निकालने गए थे। वह दुकान पर लौटकर आए, तभी गोदाम से लपटें उठने लगीं। एक के बाद एक केमिकल से भरे ड्रम फटने से तीन धमाके हुए। केमिकल के ड्रम फटने से गोदाम की दीवार भी गिर गई।
![]() |
विज्ञापन |