 |
थाने पर धरना देते राजपूत संगठन के लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। स्थानीय थाना पर तीन लोगों के खिलाफ पुन: एफआईआर दर्ज होने को लेकर महाराजगंज ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह के नेतृत्व मंे क्षेत्रीय लोगों ने धरना देकर विरोध जताया। जानकारी के अनुसार घटना कुछ दिन पूर्व लोहिंदा में हुई हत्या के आरोप में पुन: तीन लोगो के खिलाफ एफआईआर लिखने और विवेचना में शामिल हिटलर खान को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को थाने पर धरना प्रदशर््ान हुआ। घटना की सूचना पर पहुंचे बदलापुर सीओ शुभम तोदी के आ·ााशन के बाद धरना प्रदशर््ान समाप्त हुआ। बताते चले कि बीते सात मार्च को लोहिंदा में दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमे एक पक्ष के कमाल हुसैन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद धारा 302 के तहत आरोपी जेल चले गये। 30 मार्च को पुन: मृतक कमाल हुसैन के पुत्र सरफराज के तहरीर पर संजू शर्मा,मनोज सिंह, और वीरेंद्र सिंह तथा तीन अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गाली गलौच तथा धमकी देने के जुर्म मे धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उक्त बातो को लेकर विनय सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र से काफी संख्या में लोग थाने पर एकत्र हो गए तथा निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए निर्दोषों को मुक्त करने तथा विवेचक दरोगा हिटलर खान का स्थानांतरण करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मौके पर बदलापुर सीओ शुभम तोदी पहुंचे और उन्होंने संबंधित व्यक्ति से बात की और कहा की जांच निष्पक्ष की जायेगी तथा उचित कार्रवाई होगी। किसी भी निर्दोष को सजा नही मिलेगी और न ही किसी पर गलत धारा लगाकर फंसाया जाएगा। जो कुछ भी होगा वह नियम कानून के अनुसार ही होगा। इस मौके पर महाराजगंज के मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह,महामंत्री सिद्धार्थ सिंह,अंकित सिंह मुकुंद सिंह, दिनेेश सिंह, वैभव सिंह समेत राजपूत संगठन के लोग मौजूद रहे।
 |
Advt
|
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|