जौनपुर: विश्वसनीयता के कारण ही अन्य जनपदों से भी ग्राहक आते हैं आभूषण खरीदने:दिनेश टंडन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मेहनत और ईमानदारी के कारण ही गहना कोठी की बनी अलग पहचान:मोनू

काफी लंबे समय से ग्राहकों का विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी:विनीत सेठ

गहना कोठी के लकी ड्रॉ में पहला पुरस्कार डॉ विनोद व दूसरा वंदना को मिला

जौनपुर। 77 वर्षों से जनपद वासियों की आवश्यकताओं को पूर्ण कर रहा कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित पूर्वांच का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान्न गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को राजमहल में (राजा हवेली) में हुआ। कार्यक्रम का  शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व पिपिन सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

जिसमें पहला पुरस्कार मारूती विटारा ब्रोजा विनोद सिंह सावित्री नर्सिंग होम तथा दूसरा पुरस्कार मारूती वैगनार केराकत निवासी श्रीमती वंदना सिंह को मिला। तीसरा पुरस्कार रॉयल इन्फील्ड बुलट मीरापुर जौनपुर निवासी मदनलाल यादव तथा चतुर्थ पुरस्कार में दो बाइक करन जायसवाल तथा शिवशंकर पाठक को तथा पांचवा पुरस्कार दो स्कूटी दीक्षा फतेहगंज जौनपुर तथा मनोज कुमार लाला बाजार को मिला।


इसके अलावा छठें पुरस्कार में पांच वॉशिंग मशीन आशीष, नीलम सिंह, हैदर, वेद प्रकाश तथा डॉ.विवेक को मिला। इसके अलावा सातवां पचास मिक्सर ग्राइंडर व आठवां पुरस्कार पचास इंडक्शन चूल्हा लकी विजेताओं को वितरित किया गया। पुरस्कार पाने वाले ग्राहक खुशी से झूम उठे।


इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान्न ग्राहकों के प्रति वर्षों से विश्वनीयता का प्रतीक है। विश्वनीयता ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है जिसके कारण लोग दूर दराज एवं अन्य जनपदों से आभूषणों की खरीदारी क रने के लिए आते हैं। प्रतिष्ठान्न की सबसे खासियत यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए नये डिजायनों में आभूषणों का खास मेल रहता है। जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमने अपनी फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहे के पुराने शोरूम से किया था। हम चारों भाई अपनी मेहनत और अपने कर्मचारियों के सहयोग व ग्राहकों के विश्वास पर यहां तक पहुंचे हैं। हमारे फर्म का एक एक कर्मचारी हमारे परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है। अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि अब तक ग्राहकों को प्रत्येक पांच हजार के आभूषण खरीदने पर फर्म द्वारा कूपन दिया जाता था लेकिन अब नई स्कीम 3 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है और अब प्रत्येक दस हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे प्रतिष्ठान्न में सोने के हॉल मार्क ज्वेलरी, रत्न व उपरत्न का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों क ा प्रतिष्ठान्न के प्रति विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी है। फर्म के अधिष्ठाता विपिनि सेठ व हर्षित सेठ ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, नीरज शाह, अजीत सेठ, ओम सेठ, वेदांत सेठ, हेमंत सेठ, अंशु सेठ, बालमुक ुंद सेठ, सोनम विश्वकर्मा, पूजा मौर्या, हरिहरनाथ  शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, संतोष मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


*ADMISSION OPEN  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL  PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur  कमला नेहरू इंटर कॉलेज  प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर  द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर   तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर  Call us  77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन


*मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज | विद्यालय कोड- 1538 | हमाम दरवाज़ा, जौनपुर | माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त | निःशुल्क प्रवेश प्रारम्भ | कक्षा 6 से कक्षा 8 तक | सत्र - 2023-24 | कक्षा 9 एवं कक्षा 11 (कला एवं विज्ञान वर्ग) प्रवेश प्रारम्भ | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 6393785228, 8115982969#NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें