जौनपुर: शहीद व उनके परिवारों का सम्मान सिर्फ भाजपा ने किया:रमेशचंद्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पृथ्वीराज चौहान स्मृति द्वार का हुआ भूमि पूजन व शिलान्यास
बक्शा जौनपुर। शहीद व उनके परिवारों का सम्मान सिर्फ भाजपा ने किया है। कुछ दल के लोग सिर्फ शहीदों के नाम पर राजनीति करतें रहें है। उक्त बातें बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने विधानसभा धनियांमऊ भोला मन्दिर के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति द्वार के भूमि पूजन व शिलान्यास के दौरान रविवार को कही। पुरोहित स्वामीनाथ मिश्र द्वारा मंत्रोच्चार पश्चात विधायक ने कहा कि सरकारें आई व चली गई परन्तु विधानसभा के धनियांमऊ शहीद व अगरौरा गांव में बने शहीद स्तम्भ का कायाकल्प भाजपा सरकार में ही सम्भव हो सका। पहले प्रवेश द्वार का शिलान्यास पृथ्वीराज चौहान द्वार के नाम से हुआ। उन्होंने कहा कि विधानसभा के दूसरा प्रवेशद्वार मुंगराबादशाहपुर सरहद के सई नदी बार्डर पर निषादराज के नाम से बनाया जाएगा। जबकि तीसरा प्रवेश द्वार सिंगरामऊ के हरिहरपुर गांव के पास पण्डित अटल बिहारी बाजपेयी तथा चौथा शाहगंज बार्डर के रामनगर बाजार में महाराणा प्रताप के नाम से भब्य प्रवेश द्वार का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। कहा कि महापुरु षों के नाम से दो पार्क पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जिसमें अशोक स्तम्भ का भी निर्माण कराया जाएगा। दूसरा पार्क अंबेडकर पार्क बदलापुर से घनश्यामपुर रोड पर किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष बलबीर गौड़ एवं संचालन आशीष सिंह आंशू ने किया। इस दौरान बाबा बुद्धवे·ार, ग्राम प्रधान बबलू चौहान, अजय सिंह विसेन, दीपक सिंह चौहान, अजय चौहान, चंचल सिंह, कुंदन सिंह, राहुल सिंह, राजेन्द्र गौतम, अमरजीत मिश्र, सोनू, विनोद शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |