जौनपुर: एसपी ने कोतवाली का किया आकस्मिक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
![]() |
रजिस्टर का अवलोकन करते एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा। |
नया सवेरा नेटवर्क
अपराधियों पर नकेल कसने का दिया निर्देश
केराकत जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बुधवार को केराकत कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने कोतवाली के सभी रजिस्टरों का रखरखाव,असलहों की स्थिति, माल मुकदमाती, अपराध अपराधियों की स्थिति, मुकदमों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों, सीसीएनएस कक्ष, पुलिस आवास, महिला हेल्प डेस्क, मेस, कोतवाली परिसर की साफ सफाई आदि की विधिवत अवलोकन किया। साथ ही आगामी पड़ने वाले पर्व व नगर निकाय के होने वाले चुनाव को लेकर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तैयारियों की भी मातहतों से पूछताछ किया। उन्होंने सभी मातहतों को सख्त लहजे में निर्देश भी दिया कि अपराधियों से सख्ती से पेश आएं तथा असमाजिक तत्वों व शान्ति व्यवस्था में खलल डालने वाले संभावित लोगों पर पैनी नजर रखी जाए तथा आवश्यक पड़ने पर उनके विरु द्ध निरोधात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।तथा क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज करने तथा पीकेट ड्यूटी में किसी तरह की उदासीनता न करने की भी नसीहत दिया। पुलिस अधीक्षक ने दिवसों के प्रार्थना पत्रों का भी समीक्षा करते हुए राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच निस्तारण भी करने को कहा। साथ ही महिलाओं, वृद्धों व बच्चों के साथ नरमी से पुलिस को पेश आने का कहा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, कोतवाल संजय कुमार वर्मा, क्राइम इन्स्पेक्टर दिग्विजय सिंह सहित अन्य एसआई व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |