जौनपुर: डॉ.जाह्नवी को नेपाल में मिला शिक्षा भूषण सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हिन्दी केंद्रीय विभाग, त्रिभुवन वि·ाविद्यालय कीर्तिपुर काठमान्डू, शिक्षक, शिक्षा विभाग, राम सुहाग तिलक कॉलेज ऑफ एजुकेशन जहानाबाद,बिहार तथा हिमालिनी कृष्ण चंद्र मिश्र पब्लिकेशन काठमांडू के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन तीन और चार अप्रैल को किया गया। कार्यक्रम त्रिभुवन वि·ाविद्यालय सिनास भवन के जनक सभागार में सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी का विषय वर्तमान परिदृश्य में 'शिक्षा, साहित्य, संस्कृति और समाज की भूमिका था। संगोष्ठी में प्रतिभाग करने से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय व्यावहारिक मनोविज्ञान के सहायक प्रो. डॉक्टर जान्हवी श्रीवास्तव को शिक्षा भूषण सम्मान से नेपाल में सम्मानित किया गया। उन्होंने वै·िाक परिदृश्य संस्कृति और समाज की भूमिका को विस्तार से समझाया और बताया कि भारत की संस्कृति के अनुरूप किस तरह से समाज को संगठित किया गया। उन्होंने भारतीय संस्कृति के आधार पर समाज की संरचना की व्याख्या की और कहा कि सैकड़ों वर्षों तक आक्रांताओं के रहने के बाद भी भारतीय समाज नहीं टूटा इसके मूल में भारतीय संस्कृति ही थी। डॉक्टर जाह्नवी श्रीवास्तव के शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित होने पर वि·ाविद्यालय के शिक्षक प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो देवराज सिंह, प्रो राजेश शर्मा, प्रो.प्रदीप कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ रसिकेश, डॉ मनोज पांडेय, डॉ अन्नु त्यागी, डॉ मंगला प्रसाद, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिब्येंदु मिश्र आदि ने बधाई दी है।
![]() |
विज्ञापन |