जौनपुर: रंगे हाथ चोरी करता पकड़ा गया युवक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। शाहगंज कोतवाली के अंतर्गत इमरानगंज के भरौली मोड़ पर स्थित शिक्षण संस्था अल्फारु क एकेडमी में मंगलवार की शाम चोरी कर रहे चोर को प्रबन्धक ने रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सामान के साथ हिरासत में ले लिया। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जाता है कि उक्त शिक्षण संस्थान के प्रबंधक डॉ फखरु द्दीन मंगलवार की शाम रोजा इफ्तार के पश्चात अपने पैतृक गांव पारा कमाल आये हुए थे। क़रीब आठ बजे अपने स्कूल में वापस आया तो देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति कैम्पस के अंदर बोरे में वायरिंग के तार, बल्ब और पंखा समेत अन्य सामान समेट कर ले जा रहा था। संस्थान के जिम्मेदारों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने हिरासत में लाकर कोतवाली लाई। कोतवाली पुलिस मामले की तफ़्तीश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक आरोपित का चालान नहीं हो सका था।
![]() |
विज्ञापन |