जौनपुर: सौरभ बने ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष | #NayaSaveraNetwork
![]() |
नव निर्वाचित ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के पदाधिकारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। ग्राम पंचायत अधिकारीयों एवं ग्राम विकास अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सभागार में गुरु वार को जयेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से सौरभ दूबे को ग्राम पंचायत अधिकारी संघ केराकत विकास खंड का अध्यक्ष, अमित सिंह को उपाध्यक्ष, आसिफ अंसारी को मंत्री, संजय यादव को कोषाध्यक्ष व सरला गौड़ को सम्प्रेक्षक चुना गया। बैठक में संजय यादव, सौरभ दूबे, अमित सिंह ,मटरू राम, अर्चना सिंह ,संतोष कुमार श्रीवास्तव ,जयेश यादव, आसिफ अंसारी व अजय सिंह उपस्थित रहे । सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाया। नव निर्वाचित अध्यक्ष सौरभ दूबे ने कहा कि संघ के साथियों ने जो मुझ पर वि·ाास व्यक्त करते हुए महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद की जो जिम्मेदारी मुझे सौंपा है। उस जिम्मेदारी को बड़ी ईमानदारी व दमदारी के साथ बखूबी निभाने का प्रयास तो रहेगा ही,साथ ही यह भी वि·ाास दिलाता हूं कि सभी लोगों के हक अधिकार, मान सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करने का भरपूर प्रयास करता रहूंगा।
![]() |
Advt |