जौनपुर: पति व सास समेत आठ के विरु द्ध हत्या व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
शाहगंज जौनपुर। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 24 मार्च 2023 को दहेज उत्पीड़न व षडयंत्र के तहत जान से मारकर साक्ष्य मिटाने का मुकदमा पति व सास ससुर जेठ जेठानी समेत आठ के विरु द्ध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। दहेज की मांग पूरी न होने पर जान से मारकर साक्ष्य मिटाने का आरोप मृतका के भाई ने लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार निवासी लौटू की पुत्री पिंकी की शादी 2019 में नगर के उसरा भांदी मोहल्ला निवासी सोनू पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुई थी। मृतका के भाई राम सिधारी पुत्र लौटू का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। जिससे परेशान होकर 19 फरवरी 2022 को ससुराली पक्ष उसराभांदी निवासी पति सोनू व ससुर ओमप्रकाश सास अमरावती देवी जेठ संतोष जेठानी सोनी व देवर अशोक, अंगज, व बृजेश ने मिलकर षड़यंत्र के तहत सोनू की पत्नी पिंकी को मारकर बगैर मायके वालों को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिए। जिसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को दिया। परंतु कोई कार्रवाई न होने पर मृतका के भाई ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत हत्या का षड़यंत्र व जान से मारकर साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।
![]() |
विज्ञापन |