जौनपुर: तेजीबाजार एसओ लाइन हाजिर,तीन नये थानाध्यक्ष नियुक्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एसपी ने किया फेरबदल
सिकरारा जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त दुरु स्त करने के लिए तीन थानों में बड़ा फेरबदल किया है। तेजीबाजार एसओ संतोष पाठक को कार्यो में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया जबकि सिकरारा थानाध्यक्ष रमेश कुमार को जनपद का एसओजी प्रभारी नियुक्त किया है। अ·ानी दूबे को सुरेरी का थानाध्यक्ष बनाया गया जबकि मछलीशहर कोतवाली में एसआई रामप्रवेश कुशवाहा को तेजीबाजार थाने का नया थानाध्यक्ष व बक्शा थाने में एसआई महेश सिंह को सिकरारा थाने की कमान सौंपी गई है। मंगलवार शाम को सिकरारा थाने पर पूर्व एसओ रमेश कुमार को पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्रीयजनों ने फूलमाला पहना कर भावभीनी विदाई दी और नए थानेदार महेश सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण किया।