मसूरी-देहरादून हाईवे पर हादसा, खाई में गिरी बस, दो की मौत और कई घायल| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया जब मसूरी देहरादून हाईवे पर रविवार दोपहर एक रोडवेज बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है और कई मुसाफिर घायल बताए जा रहे हैं.
- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस बस में करीब 40 लोग सवार थे. खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है, वहीं कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज की कमी से अब कोई और कैजुअल्टी न हो इसके लिए तेजी से बचाव कार्य किया जा रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस, फायर सर्विस टीम और एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस और आईटीबीपी के जवान सहित कुछ स्थानीय लोग घायलों को खाई से बाहर निकालने में जुटे हैं.
![]() |
विज्ञापन |