डार्क सर्कल्स ने बिगाड़ दी है चेहरे की खूबसूरती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- तो ये 2 चीजें करेंगी इसका समाधान
आंखें इंसान की पहचान होती हैं. इसलिए हर कोई आकर्षक आंखे पाने की चाहत रखता है. लेकिन कई लोगों को आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या हो जाती है जिसकी वजह से आपकी आंखों की खूबसूरती में ग्रहण लग जाता है.
ऐसे में आज हम आपके लिए बादाम ऑयल आई मास्क लेकर आए हैं. बादाम ऑयल आई मास्क को आजमाकर आप आंखों के नीचे होने वाले जिद्दी से जिद्दी काले घेरों से छुटकारा पा सकते हैं. इसके अलावा इससे आप पफीआई और थकी आई की समस्या को भी दूर कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं बादाम ऑयल आई मास्क कैसे इस्तेमाल करें...
- बादाम ऑयल आई मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
बादाम का तेल 1 चम्मच
नींबू का रस आधा चम्मच
बादाम ऑयल आई मास्क कैसे बनाएं?
बादाम ऑयल आई मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लेें.
फिर आप इसमें एक चम्मच बादाम का तेल और आधा चम्मच नींबू का रस डालें.
इसके बाद आप इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद मिक्चर बना लें.
अब आपका बादाम ऑयल आई मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
- कैसे इस्तेमाल करें बादाम ऑयल आई मास्क?
बादाम ऑयल आई मास्क को लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ कर लें.
फिर आप तैयार मिक्चर को अपनी आंखों के नीचे अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें.
फिर आप कॉटन पैड या साधारण पानी के चेहरे को धोकर साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस आई मास्क को हफ्ते में करीब 2 बार आजमाएं.
![]() |
विज्ञापन |