जौनपुर: प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में शासन द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो पर रोक लगाने व वाछिंत गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअस 71/2023 धारा 376/328/506 भादवि व 67 ए आईटी एक्ट व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट में वाछिंत अभियुक्त प्रेमचन्द्र राजभर पुत्र फुन्नन राजभर निवासी तरसावां थाना सरायख्वाजा की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा मय हमराह कांस्टेबल मुचकुन्द यादव व सोनू यादव क्षेत्र में भ्रमण शील थे कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को तरसावां मोड़ के पास से शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।
![]() |
विज्ञापन |