जौनपुर: नकली दवाओं पर रोक लगाने के लिए शासन उठाये कदम:वकार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मानक विहीन दवाओं को लेकर सीएम को लिखा पत्र
जौनपुर। हिंदुस्तान मानवाधिकार के प्रदेश महासचिव व भारतीय रेड क्रॉस के स्थाई सदस्य वकार हुसैन ने मानक विहीन व नकली दवाओं से होने वाली मौतों पर चिंता जताई है। इस संबंध में उन्हों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राज्यपाल,स्वास्थ मंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है। श्री वकार ने पत्र में लिखा है कि दु:ख का विषय है कि पैसे के लोभ में लोगों को धोखा दिया रहा है,चिकित्सा के नाम पर लोगो की हत्याएं की जा रही है। हर वर्ष इन्ही घटिया दवाओं के चलते बहुत से लोगो की मौत केवल नकली दवाओं के कारण ही होती हैं। श्री हुसैन ने कहा परन्तु इस अपराध के दोषी केवल इन फेक मेडिसिन निर्माताओं, माफियाओं,वितरको,दुकानदारों,और इसे कमीशन की लालच में प्रास्क्राइब करने वाले चिकित्सकों को ही नहीं ठहराया जा सकता है,बल्कि इसके दोषी प्रशासन में बैठे संबंधित अधिकारी, एफडीए विभाग,ड्रग इंस्पेक्टर आदि भी होते है। श्री वकार के अनुसार बेशुमार मानक विहीन,अवैध मेडिकल स्टोर्स,एजेंसियां केवल भ्रष्टाचार की शक्ति से चल रहे है,जहां घटिया और नकली दवावो की भर मार होती है, प्रतिबंधित दवाएं, नारकोटिक्स, मेट्राजिपाम,मैंड्रेक्स, कोडीन युक्त नशीली दवाओं की काला बाजारी कर युवा नस्लों को तबाह किया जा रहा है। सफेदपोश अपराधियों द्वारा आर्युवेद या यूनानी दवाओं के लाइसेंस हासिल कर बड़ी बड़ी कंपनियों की ब्राांडेड दवाओं के रैपर चिपका का उपभोक्ताओं को धोखा दिया जाता हैं। जो केवल भ्रष्ट संबंधित अधिकारियों की कृपा का नतीजा होती है। उन्होंने जनहित में इस पर अंकुश लगाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
![]() |
विज्ञापन |