जौनपुर: संविधान में हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार:देवव्रत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
जौनपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवव्रत मिश्रा ने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जेड प्लस सुरक्षा के तहत यदि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी नेताओं के आवास खाली नहीं कराए जाते हैं तब राहुल गांधी का आवास क्यों खाली कराया जा रहा है। राहुल गांधी की दादी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए तथा उनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी भूतपूर्व प्रधानमंत्री रहते हुए आतंकवादी हमलों में शहीद हुए, इस लिहाज से उन पर हमेशा सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरा बना रहता है। कहा कि भाजपा सरकार राजनीति के मर्यादा से परे काम कर रही है। पूछा कि क्या भारत की जनता के हित में किसी भ्रष्ट उद्योगपति पर सवाल उठाना देश विरोधी है। राहुल गांधी देश की जनता के सामने भ्रष्ट सरकार की सच्चाई ला रहे हैं जिससे केंद्र की मोदी सरकार डरी हुई है। जबकि संविधान में हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार दिया गया है जिसका यह सरकार हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और हमारे जैसे कांग्रेस कार्यकर्ता किसी दबाव में नहीं झुकेंगे और अगर सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही तो एक बड़ा जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम, पूर्व शहर अध्यक्ष नियाज ताहरि शेखू , लव गुप्ता, शशांक राय अंकित, संदीप सोनकर, गुरु गोपाल सिंह, निसार इलाही, अमन सिन्हा, रोहित पांडे, अंकित सिंह, अली अंसारी सब्बल, इकबाल आदि लोग मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |