जौनपुर: अराजक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा को किया खंडित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मूर्ति लगाने के आश्वासन पर माने आक्रोषित ग्रामीण
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के शेखपुर खुटहनी ग्राम सभा में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि अराजक तत्वों द्वारा गांव में लगी अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सूचना पर गांव के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। मौके पर थानाध्यक्ष सुजानगंज घनश्याम शुक्ल मय फोर्स पहुंच गए। ग्रामीणों ने कहा कि नई मूर्ति लगाई जाए। उक्त गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र रामकरन ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर मूर्ति को तोड़ दिया गया ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। भीम आर्मी के रमेश कुमार, अमन कुमार, अरविंद रावत समेत अन्य पदाधिकारी भी पहुंच गए। बदलापुर क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी भी पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाया कि पुन: इसी स्थान पर अंबेडकर की मूर्ति लगवाई जायेगी। जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ल ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व यहां अनाधिकृत रूप से अंबेडकर की मूर्ति लगाई गई थी जो अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई। मूर्ति मंगवाई गई है जल्द ही लगवा दी जाएगी।
![]() |
विज्ञापन |