जौनपुर: मस्तिष्क ज्वर ने बुझा दिया घर का इकलौता चिराग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आर्थिक तंगी से इलाज के अभाव में हुई मौत
खुटहन जौनपुर। लवायन गांव में शुक्रवार को मस्तिष्क ज्वर पीडि़त घर के इकलौते चिराग ने दम तोड़ दिया। स्वजनों की माली हालत ठीक न होने से उसे किसी अस्पताल में भर्ती कराकर ठीक से उपचार भी नहीं करा सके। शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया गया। गांव निवासी बांसुरी शर्मा का इकलौता 16 वर्षीय पुत्र सौरभ लगभग एक पखवाड़ा से तेज बुखार, उल्टी और सिर दर्द से पीडि़त चल रहा था। परिवार की माली हालत ठीक न होने से पहले तो स्वजन उसका उपचार स्थानीय झोलाछाप चिकित्सकों से कराए। हालत ज्यादा खराब होने पर उसे शाहगंज के गौरव चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे तेज मस्तिष्क ज्वर से पीडि़त होना बता कर तुरंत भर्ती करने को कहा। स्वजन पैसे के अभाव में उसे भर्ती न कर दवा लेकर गुरु वार की शाम घर आ गये। सुबह उसकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी। स्वजन उपचार को ले जाने के लिए पैसों का प्रबंध कर रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |