वाराणसी: नृत्य-संगीत के साथ किया बांग्ला नववर्ष का स्वागत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बांग्ला नववर्ष का स्वागत शुक्रवार को नृत्य-संगीत के साथ पूरे किया गया। सोनारपुरा स्थित कूचविहार कालीबाड़ी में बंग दर्शन संस्था की तरफ से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सभापति डॉ. काशीनाथ चक्रवर्ती और डॉ. गौतम चक्रवर्ती ने किया।
संस्था के सदस्यों पुष्पा बनर्जी, श्रुति दासगुप्ता, वर्षा बसाक, पूजा बसाक, देवव्रत दास गुप्ता ने नववर्ष का समूह गीत पेश किया। बच्चों और युवा कलाकारों ने गायन, नृत्य और कविता पाठ किया।
कार्यक्रम में संस्था की सचिव अनिता मुंशी, कोषाध्यक्ष अतनु भट्टाचार्य, उपसचिव गौतम चन्द्र, दुर्गा चक्रवर्ती, तपन चटर्जी, उत्तम भट्टाचार्य, अमित चक्रवर्ती, गौतम अधिकारी, विश्वजीत बसाक, विरेश्वर चटर्जी आदि रहे।