वाराणसी: बीएचयू के जूनियर डॉक्टर समेत 10 लोग संक्रमित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिले में शुक्रवार को आईएमएस बीएचयू की जूनियर डॉक्टर, बैंककर्मी, 12 वर्षीय किशोर सहित कोरोना से 10 लोग संक्रमित हुए हैं। सभी होम आइसोलेशन में हैं। बच्चे को टीका नहीं लगा है। बाकि सभी कोरोनारोधी टीका लगवा चुके हैं। वहीं तीन लोगों ने कोरोना को मात दी है।
जिले में कोरोना के अब 55 सक्रिय केस है। जो संक्रमित हुए हैं उसमें बीएचयू के एलबीएस हॉस्टल का छात्र, नागार्जुन गर्ल्स हॉस्टल की 27 साल की बीएचयू की जूनियर रेजीडेंट संक्रमित हुई हैं। वह 25 मार्च को ट्रेन से दिल्ली से आई हैं।
मोरवी हॉस्टल में रहने वाला आईआईटी बीएचयू का 21 वर्षीय छात्र, रामनगर निवासी 12 वर्षीय किशोर, अरविंदो कॉलोनी बीएचयू निवासी 39 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्दली बाजार निवासी 61 वर्षीय गृहिणी चपेट में आई हैं। शिवपुर निवासी 39 वर्षीय बैंक मैनेजर भी संक्रमित हुए हैं।
वह चार दिन पहले फ्लाइट से तमिलनाडु से आए हैं। देवकीनगर कॉलोनी शिवपुर निवासी एयरफोर्स का रिटायर्ड जवान, सत्यमनगर परशुरामपुर पहड़िया निवासी 34 वर्षीय युवक, महमूरगंज स्थित रायल रेसिडेंसी की 41 वर्षीय महिला प्रोफेसर संक्रमित हैं। जिले में पहली मार्च से अब तक 125 लोग संक्रमित हुए हैं। इसमें 70 ने कोरोना को मात दे दी है।