वाराणसी: काशी के किशोर की किताब का दिल्ली में विमोचन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कक्षा आठ में पढ़ने वाले काशी के इशित वत्स के लिखे पहले उपन्यास का नई दिल्ली में विमोचन हुआ। शिवपुर स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के छात्र इशित ने ‘चिल्स एंड थ्रिल्स - द कर्स ऑफ द इविल सौरसरर नामक उपन्यास लिखी है।
उपन्यास का विमोचन ‘किड्स चौपाल की तरफ से नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी रहे। अन्य अतिथियों में ऑस्कर पूजल, डॉ. अमित नागपाल, विक्रम नायक, डॉ. मुकेश बत्रा, मुर्तजा अली खान, डॉ. एनके साहू आदि थे। इशित की मां डॉ. प्रीति सिंह यूपी कॉलेज स्थित आरएसएमटी में कार्यरत हैं। पिता शैलेश कुमार सिंह कॉन्ट्रैक्टर हैं।
![]() |
विज्ञापन |