वाराणसी: सीआरपीएफ ने समारोहपूर्वक मनाया शौर्य दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पहड़िया में सोमवार को 95 बटालियन सीआरपीएफ ने शौर्य दिवस समारोह का आयोजन किया। कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष ने कहा कि शौर्य दिवस का दिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए ऐतिहासिक है। 9 अप्रैल 1965 को कच्छ के रण गुजरात में स्थित सरदार पोस्ट में सीआरपीएफ छोटी सी टुकड़ी ने पाकिस्तान की पूरी ब्रिगेड का मुकाबला करते हुए उसे पीछे हटने पर विवश कर दिया था। तब से शौर्य दिवस मनाया जाता है।
इसके पूर्व उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों और शहीदों को याद किया गया। खेल प्रतियोगिता भी हुई। मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा के सदस्यों ने जवानों एवं अधिकारियों पर पुष्पा वर्षा की। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश मिश्रा, जया बसिया, पूजा खेमका, श्रुति जैन श्वेता अग्रवाल आदि थी।