बनारस में भी होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। प्रदेश में 21 से 30 मई तक होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स काशी में भी होंगे। यहां कुश्ती व योगासन की स्पर्धाएं बीएचयू स्थित मल्टीपरपज हाल में होंगी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सोमवार को बैठक कर तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है।
बैठक में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि यहां 346 खिलाड़ी कुश्ती में, 112 योगासन में, 67 सपोर्टिंग स्टाफ तथा 55 निर्णायकों टीम सहित कुल 507 लोग शामिल होंगे। खिलाड़ियों के ठहरने व खानपान की व्यवस्था विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस व स्थानीय हॉस्टलों में होनी है।
मंडलायुक्त ने खेल विभाग के प्राधिकारियों से कहा कि आयोजन की सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स समेत अन्य बिंदुओं पर प्रबंध करें।
रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क शुरू कराएं। डीएम एस. राजलिंगम ने खेल के प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा। बैठक में एडीएम सिटी गुलाबचंद, एडीएम प्रोटोकॉल बच्चू सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह आदि रहे।