प्रयागराज: एक दिन में सामने आए कोविड के 13 नए संक्रमित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। कोरोना की जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ाते ही मरीज भी बढ़ गए। सोमवार को 1294 लोगों की जांच में 13 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इसी के साथ जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 36 तक पहुंच चुकी है। इससे करीब सात महीने पहले 11 सितंबर 2022 को कुल 2250 लोगों की जांच में 13 संक्रमितों की पहचान की गई थी। इस दिन जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 56 थी।